पश्चिम बंगाल में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी रैली से जोड़कर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि "बंगाल में योगी आदित्यनाथ की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को पैसे बांटने पड़े". वीडियो में मोटरसाइकिल पर कुछ लोग कतार में निकलते दिख रहे हैं, जबकि वहां मौजूद कुछ आदमी हर बाइक वाले को एक लिफाफा देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बीजेपी का झंडा लगा भी देखा जा सकता है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो झारखंड के धनबाद जिले का पाया गया है. जो कि साल 2019 का है. देखें वीडियो.