पैसों का लालच देकर एक 23 साल के लड़के से कथित तौर पर शादी कर लेने वाली 50 वर्षीया औरत की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोग इसे सच्ची घटना बताते हुए सबूत के तौर पर इसके साथ एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में एक अधेड़ महिला और एक कम उम्र का लड़का दूल्हा-दुल्हन के लिबास में एक मंदिर में खड़े हैं. वहीं एक युवा लड़की रोते हुए कह रही है कि दूल्हे के कपड़े पहने हुए शख्स उसका पति है, जिसने पैसों के लिए अधेड़ महिला से शादी कर ली है.