सोशल मीडिया पर आग और धुएं के एक भयानक मंजर की तस्वीर पिछले कई सालों से अलग-अलग घटनाओं से जोड़कर शेयर की जा रही है. हाल-फिलहाल की बात करें, तो इसे अफगानिस्तान में हुए एक बम धमाके से जोड़ कर शेयर किया जा रहा हैं, जहां बम बनाना सीख रहे 30 आतंकवादी बम फटने की वजह से मारे गए. क्या है इस तस्वीर की हकीकत, जानने के लिए देखें ये वीडयो.