सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर भीड़ एक व्यक्ति को दौड़ाते हुए लाठी-डंडों से हमला कर रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में भगवा झंडे का अपमान करने और उसे उतारने पर कांग्रेसी विधायक रामकेश मीणा को हिंदुओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दरअसल, 21 जुलाई को रामकेश मीणा नाम के एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक की मौजूदगी में जयपुर के आमागढ़ किले पर लगा भगवा झंडा गिरवा दिया था. जिसके बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना के विरोध में नाराजगी जताई थी. पड़ताल में पाया गया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से सही नहीं है. फैक्ट चेक में जानें क्या है हकीकत.