सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग को परीक्षा देते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट में तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में अलवर जिले के रहने वाले शिवचरण यादव ने कसम खाई थी कि जब तक वे 10वीं पास नहीं करेंगे तब तक शादी नहीं करेंगे. 48 बार फेल होने वाले शिवचरन इस बार कोरोना के वजह से बगैर परीक्षा दिए ही पास हो गए. जानें वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई.