सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट के अनुसार, अजीत डोभाल ने पूछा है कि कितनी प्रतिशत जनता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत का हिस्सा बनते देखना चाहती है. जिस अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है उसके डीपी में अजीत डोभाल की तस्वीर है और बायो में अंग्रजी में लिखा है, "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार". क्या है इस ट्वीट की सच्चाई? देखें फैक्ट चेक.