scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: ओलंपिक में गलती का फायदा उठाने की बजाए दिखाई खेल भावना, जानें इसकी सच्चाई

Fact Check: ओलंपिक में गलती का फायदा उठाने की बजाए दिखाई खेल भावना, जानें इसकी सच्चाई

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दो एथलीट्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन एथलीट्स को केन्या के धावक एबल म्यूटे और स्पेन के धावक इव्हान फर्नांडिज बताया जा रहा है. एथलीट्स की तस्वीरों के साथ एक रोचक कहानी भी बताई जा रही है. पोस्ट में लिखा गया है कि ओलंपिक प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में दौड़ते हुए केन्या के एबल म्यूटे अंतिम लाइन से कुछ मीटर दूर थे और स्वर्ण पदक जीतने वाले थे. लेकिन कुछ गलतफहमी की वजह से म्यूटे अंतिम रेखा समझकर एक मीटर पहले ही रुक गए. इस बात पर म्यूटे के पीछे दूसरे नंबर पर आ रहे स्पेन के इव्हान फर्नांडिज का ध्यान चला गया. इव्हान ने म्यूटे की गलती का फायदा उठाने की बजाए खेल भावना का उच्चतम प्रदर्शन किया और म्यूटे को चिल्लाकर बताया कि वो अंतिम रेखा से पहले रुक गए हैं. देखें क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई.

Advertisement
Advertisement