मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीते मुहर्रम के मौके पर निकले जुलूस में कथित देश-विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पर नारा लगाया गया था, शिवराज सरकार ने उस अवैध बस्ती को खाली करवा लिया है. वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीनें सड़क किनारे बनी दुकानों को ध्वस्त करती नजर आ रही हैं. जाने क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई.