सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि योगी सरकार के कामकाज से नाराज जनता ने यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को खदेड़ दिया. वीडियो में एक सफेद रंग की कार नजर आ रही है, जिसे भीड़ ने घेर रखा है. भीड़ में शामिल कुछ लोग कार को लात मारकर और डंडे की मदद से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह ड्राइवर कार को मोड़ता है और कार वहां से जाने लगती है. इसके बाद कुछ लोग कार के पीछे भागने लगते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो यूपी का है और कार में बैठे शख्स उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा हैं. जानें क्या है सच्चाई.