कुछ लोग अपनी गाड़ी को ‘बुरी नजर से बचाने के लिए’ उस पर नींबू-मिर्ची लटकाते हैं. लेकिन क्या अब ऐसा करने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा? सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी के साथ एक कथित न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. कई लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि ये नियम हिंदू विरोधी है. इस स्क्रीनशॉट में एक जगह ‘पत्रिका’ लिखा है. साथ ही हेडिंग लगी है, ‘कार-ट्रक या टेम्पो में नींबू-मिर्च लटकाया तो भरना पड़ेगा 5000 हजार रुपए तक’. इसके साथ लोगों की गाड़ी के पेपर चेक करते ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की एक तस्वीर भी है. तो क्या है इस वीडियो की सच्चाई, जानें इस वीडियो में.