scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Chcek: क्या नीतीश कुमार ने बीजेपी को कहा ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’?

Fact Chcek: क्या नीतीश कुमार ने बीजेपी को कहा ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’?

सोशल मीडिया पर ब‍िहार की राजनीत‍ि से जुड़ा एक वीड‍ियो इन द‍िनों काफी वायरल हो रहा है, ज‍िसमें सूबे के मुख्यमंत्री बीजेपी को ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’कहते नजर आ रहे हैं. मौजूदा सियासी हालात को देखें तो ये वीड‍ियो काफी चौंकाने वाला है. क्योंक‍ि ब‍िहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है. इस वीड‍ियो के जर‍िये ब‍िहार में मुख्य व‍िपक्षी पार्टी आरजेडी ने राज्य सरकार पर न‍िशाना साधा है. नीतीश कुमार के वीड‍ियों को काफी शेयर क‍िया जा रहा है. क्या है इस वायरल वीड‍ियो की सच्चाई, ये जानने के ल‍िए आजतक की फैक्ट चेक टीम ने की इसकी पड़ताल. देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement