सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक नदी के किनारे पर एक शिवलिंग पर बीयर डालते नजर आ रहे हैं. दोनों युवक साथ ही बीयर का सेवन भी कर रहे हैं. बैकग्राउंड में एक भजन भी साफ सुना जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ पोस्ट में इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों को मुस्लिम बताया जा रहा है. साथ ही इससे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. क्या इस वायरल तस्वीर की सच्चाई, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.