हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 25 जुलाई को एक भूस्खलन की घटना में 9 लोगों की जान चली गई. दूसरी ओर, महाराष्ट्र में भी लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी हाइवे पर ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि जाम का ये वीडियो महाराष्ट्र के टूरिस्ट स्पॉट खंडाला का है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को हिमाचल का भी बताकर शेयर कर रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो महाराष्ट्र के खंडाला या हिमाचल प्रदेश का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनशेरा जिले के नारन और काघान घाटी का है.