scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने नहीं किया नीरज चोपड़ा की तारीफ में ये ट्वीट

Fact Check: पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने नहीं किया नीरज चोपड़ा की तारीफ में ये ट्वीट

क्या पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बताते हुए उन्हें बधाई दी? सोशल मीडिया और खबरों में एक ट्वीट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. भारत के नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इस इसी के बाद से अरशद नदीम के नाम पर बने एक ट्विटर हैंडल ("ArshadNadeemPak") से किया गया एक ट्वीट सुर्खियों में है. ट्वीट में अंग्रेजी में लिखा है, "मेरे आदर्श नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई, माफ करना पाकिस्तान मैं तुम्हारे लिए गोल्ड मैडल नहीं जीत पाया." इंडिया टुडे की पड़ताल में सामने आया कि ये अरशद नदीम का ट्विटर अकाउंट नहीं बल्कि उनके नाम पर, उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके बनाया गया एक फर्जी हैंडल है.

Advertisement
Advertisement