किसानों के आंदोलन से जोड़ कर दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें से एक तस्वीर में एक शख्स को एक युवा सिख सैनिक को गले लगाते देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में भी ये सैनिक दिखता है. तस्वीरों के साथ ये दावा किया गया है कि छुट्टी मिलने के बाद जल्दी ही ये सैनिक दिल्ली बॉर्डर पर अपने पिता से मिलने पहुंचा, जहां वो पिछले 75 दिनों से केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें फैक्ट चेक.