सोशल मीडिया पर इन दिनों के वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी पुराना वीडियो है. उन्होंने 26 साल की उम्र में इस अंदाज में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि इसमें दिख रहा शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं. इसके बारे में खुद संतोष ने ‘आजतक’ को विस्तार से बताया है. देखें ये रिपोर्ट.