हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक सड़क धंसी हुई है. सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि धंसी हुई सड़क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सड़क के बीचोबीच बने एक बड़े से गड्ढे की तस्वीर वायरल हो रही है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने जब इस तस्वीर की पड़ताल कि तो पाया- ये तस्वीर वाराणसी की नहीं है. बल्कि गुजरात की है. वो भी 2017 की. देखें वीडियो.