देश में इस समय हिंदू-मुसलमान का मामला गरम है. लगातार एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुरका पहने एक औरत दिख रही है. वीडियो में महिला गणपति की मूर्तियां पटक-पटक कर तोड़ती नजर आ रही है. वीडियो किसी स्टोर का लग रहा है जहां रैक्स पर गणपति की कई सारी मूर्तियां रखी हुई हैं. वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये केरल का हाल ही का वीडियो है. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल का है और न ही भारत का है. देखें फैक्ट चेक वीडियो.