नवरात्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुर्गा पूजा पंडाल को लोग तहस नहस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बंगाल का है और दुर्गा पंडाल को हानि पहुंचाने वाले मुस्लिम समुदाय से हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग मैदान में सजे नारंगी रंग के दुर्गा पंडाल को तोड़ फोड़ रहे हैं. वीडियो को एक घर की खिड़की से शूट किया गया है जिसमें कुछ लोग बांग्ला भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और परेशान भी सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो की जांच की गयी तो पता चला कि ये दावा बिलकुल गलत है और ये बंगाल का नहीं है. जानें इस वायरल वीडियो और इसके दावे का पूरा सच.