scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: दिल्ली में डीजल के दाम में कमी को लेकर वायरल हो रही खबर का सच

Fact Check: दिल्ली में डीजल के दाम में कमी को लेकर वायरल हो रही खबर का सच

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच अगर आपको खबर म‍िले क‍ि डीजल के दामों में आठ रुपये की कमी आ गई है. तो ये क‍िसी सपने से कम नहीं होगा. कुछ ऐसा ही दावा सोशल मीड‍िया पर एबीपी न्यूज के एक स्क्र‍िन शॉट के साथ क‍िया जा रहा है. ज‍िसमें दावा ये क‍िया जा रहा है क‍ि मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्ली में डीजल के दाम आठ रुपये 36 पैसे घटा द‍िए हैं. और अब द‍िल्ली में डीजल 73.64 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल के दाम में कमी को लेकर वायरल हो रही खबर का क्या है सच, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement