scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी जावेद को बताया जावेद अख्तर की पोती, पोस्ट वायरल

Fact Check: सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी जावेद को बताया जावेद अख्तर की पोती, पोस्ट वायरल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक की तुलना ताल‍िबान को करने को लेकर बॉलीवुड के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर घिर गए हैं. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने भारी व‍िरोध क‍िया है. इस बीच सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें एक लड़की एयरपोर्ट पर चलते-चलते क‍िसी शख्स से बातचीत करती नजर आ रही है. फेसबुक और ट्व‍िटर समेत कुछ सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म के यूजर्स उस लड़की के पहने कपड़ों पर आपत्त‍ि जता रहे हैं और दावा क‍र रहे हैं क‍ि ये जावेद अख्तर की पोती उर्फी जावेद है. क्या है इस वायरल पोस्ट और उसके दावे की सच्चाई, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement