Fact Check Video: किसी वीरान जगह पर बनी एक लंबी सड़क की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोग उसे बनाने वाले ठेकेदार की तारीफ कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सीधी सड़क के बीचों-बीच एक पेड़ दिख रहा है और पेड़ के पास की सड़क मुड़ी हुई है. हमने पाया कि ये फोटो पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाए गए एक विज्ञापन की है जिसे दक्षिण कोरिया के ऐड डिजाइनर Jeseok Yi ने बनाया था. Jeseok ने ‘आजतक’ को बताया कि ये किसी असली घुमावदार सड़क की फोटो नहीं है, इसे ग्राफिक डिजाइनिंग के जरिये बनाया गया है.