बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी, यानि 6 दिसंबर को लोगों का ध्यान आमतौर पर अयोध्या पर होता है. लेकिन इस बार मथुरा में माहौल गर्म हो गया. कुछ हिंदू संगठनों ने घोषणा कर दी कि अब मथुरा की शाही ईदगाह में बाल गोपाल की मूर्ति स्थापित की जाएगी. हालांकि, सुरक्षा के कड़े इंतजामों की वजह से वहां कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि 6 दिसंबर को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद भीड़ ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और शाही ईदगाह में घुसने लगे. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि जिस वीडियो को मथुरा का बताया जा रहा है वो दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा का दो महीने पुराना वीडियो है.