दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों टीमों के बीच हुई ये टक्कर खबरों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर भी वायरल है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में एक आदमी को भारतीय टीम की जर्सी पहने एक लड़की के साथ देखा जा सकता है. आदमी ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा हुआ है और लड़की ने भारत का. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ली गई थी. कुछ यूजर्स दक्षिणपंथी लोगों पर तंज करते हुए लिख रहे हैं कि 'दुबई में लव जिहाद हो रहा है, अब भक्त क्या करेंगे'. इस वीडियो में देखें क्या है वायरल पोस्ट का सच.