'बचपन का प्यार' गाने से वायरल सेंसेशन बन चुके सहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है, जिसके साथ लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि इस बच्चे को रायपुर के एमजी मोटर्स शोरूम ने 23 लाख की एक कार तोहफे में दी है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि एमजी मोटर्स की तरफ से सहदेव को तोहफे में कार दिए जाने का दावा कोरी अफवाह है. हाल ही में रायपुर स्थित 'एमजी मोटर्स' ने सहदेव के हाथ से एक ग्राहक को कार की चाबी दिलवाई थी. इसी कार्यक्रम में सहदेव का सम्मान भी किया गया था. सहदेव के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर और एमजी मोटर्स के सेल्स मैनेजर, दोनों ने इस इस बात की पुष्टि की है. जानने के लिए देखें क्या है इस वीडियो की हकीकत.