इंटरनेशनल वुमन डे ऑफर के नाम पर दो फर्जी वेबसाइट्स अफवाह फैला रही हैं कि टाटा, सैमसंग और एडिडास जैसी कंपनियां जूते और फोन दे रहे हैं. ऐसा कर चालबाज लोगों के ईमेल आईडी और पासवर्ड एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत से भोले-भाले लोग इन वेबसाइट्स पर दिए जा रहे मुफ्त जूतों और मुफ्त फोन वाले ऑफर के झांसे में आकर इनके tatasamsung.top और adidas-es.work नाम के लिंक शेयर भी कर रहे हैं. क्या हैं इन वेबसाइट की असलियत, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.