सोशल मीडिया पर पुलिस की मौजूदगी में मार-पिटाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को भोपाल का बताते हुए इसे 'लव जिहाद' से जोड़ा जा रहा है. दावे में कहा गया है कि भोपाल में एक मुस्लिम युवक पकड़ा गया जो एक हिन्दू लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जा रहा था. वीडियो में एक बस के पास कुछ लोग एक लड़के को लात-घूंसों से पीटते हुए दिख रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को वीडियो में लड़के को बचाते हुए देखा जा सकता है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के देवास का है जहां कुछ दिनों पहले पुलिस ने बस में सवार एक नाबालिग लड़का और लड़की को पकड़ा था. दोनों नाबालिग हिन्दू थे जो उत्तर प्रदेश से भागकर आ रहे थे. 'लव जिहाद' के शक के चलते बस के पास कुछ लोगों ने लड़के को पीट दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.