गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 135 से ज्यादा हो गई है. केबल ब्रिज कैसे टूटा इसकी जांच के लिए SIT ने मौके का मुआयना किया और सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. खबर आ रही है कि जिस कंपनी को केबल ब्रिज के रखरखाव का ठेका दिया गया था उसके 9 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक शख्स ब्रिज को लात मारता नजर आ रहा है. कोई कह रहा है कि ये पुराना वीडियो है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये हादसे से पहले का वीडियो है. जानें क्या है सच्चाई.