scorecardresearch
 
Advertisement

Mulayam Singh को UP में फिर से दिख रही BJP की जीत? देखें फैक्ट चेक

Mulayam Singh को UP में फिर से दिख रही BJP की जीत? देखें फैक्ट चेक

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो न्यूज स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं जिसमें सपा नेता मुलायम सिंह का बयान लिखा दिख रहा है. एक स्क्रीनशॉट में एक तरफ मुलायम यादव की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ ब्रेकिंग न्यूज लिखी है, ‘मुझे बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है’. दूसरे स्क्रीनशॉट में लिखा है - ‘राष्ट्रवाद, सीमा और भाषा पर बीजेपी-सपा की विचारधारा एक’. अब ये दोनों स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहे हैं कि मुलायम यादव यूपी में फिर से बीजेपी की जीत नजर आ रही है. जब इन स्क्रीनशॉट्स का वायरल टेस्ट किया गया तो पता चला की ये दावा बिलकुल झूठा है और ये 2015 बिहार चुनाव के समय के खबर है. देखें फैक्ट चेक वीडियो.

Advertisement
Advertisement