देश में इस समय जनसंख्या नियंत्रण कानून पर चर्चा जोरों पर है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनसंख्या कानून का ड्राफ्ट भी पेश कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें एक आदमी व्हीलचेयर पर बैठा नजर आ रहा है जिसे कुछ बच्चे और एक औरत घेर कर खड़े हैं. तस्वीर को इस तरह से दर्शाया जा रहा है कि ये भारत की है और इसमें दिख रहे बच्चे व्हीलचेयर पर बैठे आदमी के हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये तस्वीर भारत की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है. असल में, ये तस्वीर एक रोहिंग्या मुस्लिम परिवार की है जो बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में स्थित एक शरणार्थी कैंप में खींची गई थी. देखें वीडियो.