पिछले कई सालों से शेयर हो रही एक फोटो के साथ एक कहानी सुनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये कुर्सियां साल 1939 में पोलैंड के एक शादी समारोह में मेहमानों के लिए रखी गई थीं. पर, अचानक दूसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया और जर्मनी ने पोलैंड पर हमला कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद सारे लोग आयोजन को छोड़कर चले गए. कई साल बाद पता लगा कि उस शादी वाली जगह पर रखी कुर्सियों के बीच में से पेड़ निकल आए हैं. तबसे इन कुर्सियों को हर साल पेंट किया जाता है. देखें फैक्ट चेक.