अभी हाल ही पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इस पल का इंतजार देश भर को था. उस कार्यक्रम की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं. चाहे वो विश्वनाथ कॉरिडोर को बनाने वाले मजदूरों पर पुष्पवर्षा हो, या फिर उनके साथ बैठ कर भोजन करना या फिर गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करना, ऐसी ही कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इसी तरह एक और फोटो जो सोशल मीडिया पर छा गई जिसमें पीएम मोदी किसी दिव्यांग महिला का पैर छूते दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ ये दावा भी किया गया कि वो महिला जिसका पीएम पैर छू रहे हैं वो विश्वनाथ कॉरिडोर की चीफ आर्किटेक्ट और आईएएस हैं. जानें क्या है इस दावे का सच.