सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. इस वीडियो में एक शख्स सफेद कुर्ता-पजामा और नीले रंग की स्वेटर पहने नजर आ रहा है. वीडियो किसी खेल के मैदान का दिख रहा है. पीछे से देखने पर ये शख्स लोगों को पीएम मोदी जैसा दिख रहा है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जांच किया तो पाया कि इस वीडियो में क्रिकेट खेलते दिख रहे शख्स पीएम नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह हैं. देखें फैक्ट चेक वीडियो.