यूपी विधानसभा के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है और रैलियों का भी आयोजन शुरू कर दिया है. लखीमपुर में हुई घटना को लेकर प्रियंका गांधी काफी चर्चा में है. प्रियंका लगातार भाजपा सरकार को घेरने में लगी है. रविवार, 10 अक्टूबर को वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान न्याय रैली को संबोधित किया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के वाराणसी रैली से जुड़ा हुआ एक वीडियो कोल्लाज तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से साझा किया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस रैली के दौरान प्रियंका ने मुस्लिम तुष्टीकरण किया है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की है. देखें क्या है सच्चाई.