पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट लॉक हो जाने के बाद अब कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी लॉक कर दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ट्विटर इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल किसी मंच पर खड़े भाषण देते दिख रहे हैं. इस भाषण में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है, "जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हम दो और हमारे दो की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा". देखें क्या है इसकी सच्चाई.