राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वक्त उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. महामहिम 25 जून को दिल्ली से ट्रेन में यात्रा करते हुए कानपुर पहुंचे थे. ये खबर काफी चर्चा में रही. अब राष्ट्रपति कोविंद की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है जिसमें वो हेलीकॉप्टर के पास नतमस्तक हुए खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि एक दलित होने की वजह से रामनाथ कोविंद ने ऊंची जाति से आने वाले सीएम योगी और आनंदीबेन पटेल को इस तरह से झुककर नमन किया. यूजर्स पोस्ट में लिख रहे हैं कि राष्ट्रपति कोविंद को अपने पद की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए और गुलामी की मानसिकता बदलनी चाहिए. इस वीडियो में देखें क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई.