दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 10 फरवरी को 25 वर्षीय युवक रिंकू शर्मा की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिंकू के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कई हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर रिंकू शर्मा की मां के बयान के नाम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला कुछ गुस्से में तो कुछ रुंधे हुए गले से कह रही है कि वो तो सबको ही मारेंगे. घर में घुस कर सबको मारेंगे. अब डर हो गया है बहुत ज्यादा. बहुत डर हो गया है. क्या है सच्चाई, देखें वीडियो.