सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अगर आपके पास स्टार चिह्न (*) वाला 500 रुपये का नोट है तो ये फर्जी है. पोस्ट में 500 रुपये के नोट की एक फोटो है, जिसके सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिह्न (*) बना हुआ है. जानें इस दावे का सच.