हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने जयपुर (Jaipur) की एक रैली में बयान दिया कि वो हिंदू हैं, हिंदुत्ववादी नहीं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया मीडिया पर पिछले कुछ समय से वायरल (Viral) एक पोस्ट चर्चा में आ गई है. इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की शादी चर्च में हुई थी, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद को हिंदू बताते हैं. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोनिया गांधी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. वायरल फोटो में सोनिया गांधी अपनी शादी के रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर में साइन कर रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.