उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी में ली गई संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक फोटो को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. अब इसी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की जाने लगी है. तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव साथ बैठे दिख रहे हैं. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ के साथ खींची गई यादव परिवार की यह तस्वीर जून 2019 की है, अभी की नहीं. देखिए पूरा फैक्ट चेक.