कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने कई जख्म हरे कर दिए, कई विवाद दोबारा शुरू कर दिए, कई सवाल फिर से खड़े कर दिए. फिल्म को जितनी तारीफें मिल रही हैं उतनी ही आलोचना भी मिल रही है. बॉक्स ऑफिस से लिहाज से फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. ये फिल्म कोरोना काल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है. विवादों के साथ-साथ इस पर सियासत भी खूब हो रही है. इसी कड़ी में फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट्स वायरल हो गए. बाद में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बताया कि ट्विटर पर पल्लवी का कोई अकॉउंट है ही नहीं. देखें फैक्ट चेक वीडियो.