scorecardresearch
 
Advertisement

UP:सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एग्जाम का फैसला? क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

UP:सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एग्जाम का फैसला? क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

कोरोना के खतरे के चलते केंद्र सरकार और राज्यों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करना पड़ा और विद्यार्थियों को उनके पुराने रिकॉर्ड के आधार पर प्रमोट कर दिया गया. अब इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी के लिए एक स्पेशल एग्जाम देना होगा. वायरल हो रहे न्यूज 18 के इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि आदेश के अनुसार कोविड के दौरान बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट होने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्कशीट सरकारी नौकरियों के लिए मान्य नहीं होगी. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में गलत जानकारी दी गई है. ये फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं बल्कि असम सरकार ने कुछ दिनों पहले लिया था जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement