दुनियाभर में बुधवार को योग दिवस मनाया गया. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. उन्होंने योग दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर भारतीयों को संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में योग किया. इस कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिससे एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. पीएम ने कहा कि योग जीवंत है. योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है.
कमेंट्स