रूस पर गृहयुद्ध का संकट गहरा रहा है. राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह का ऐलान किया है. वैगनर ग्रुप और देश की सेना के बीच तनाव की वजह से रूस में तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है. वैगनर ग्रुप रशियन प्राइवेट मिलिट्री कंपनी है, जो दुनियाभर में सीधे या अपरोक्ष तरीके से रूस का फेवर करती रही है. रूस में उपजे इस संकट के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें हमारी फुल कवरेज.
कमेंट्स