scorecardresearch
 
Advertisement
हेल्थ न्यूज़

'प्लेजर' के लिए यूज किए राजमा के दाने, हुआ बुरा हाल, युवक पहुंचा अस्पताल

private part surgery
  • 1/6

सेक्सुअल प्लेजर के लिए एक शख्स को अजीबोगरीब हरकत करना भारी पड़ गया. शख्स के प्राइवेट पार्ट में राजमा के 6 दाने फंस गए थे. शरीर में दर्द इतना अधिक बढ़ गया कि डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

private part surgery
  • 2/6

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले 30 साल के शख्स की हालत खराब होने लगी थी. उपचार के लिए उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने तत्काल सर्जरी कर उसकी जान बचाई.  (फोटो/Michigan man)

private part surgery
  • 3/6

मिशिगन के स्पैरो हॉस्पिटल में इस शख्स को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. वह दर्द से कराह रहा था और पेशाब भी नहीं कर पा रहा था. जब डॉक्टरों ने चेक किया तो पता चला कि शख्स के प्राइवेट पार्ट में राजमा के 6 दाने फंसे हैं. 

Advertisement
private part surgery
  • 4/6

यह जानकर डॉक्टर हैरान हो गए थे. हालांकि उस समय डॉक्टर के पास इन सवालों का जवाब खोजने के बजाए, शख्स की जान बचाना जरूरी था. डॉ. मार्गो डेनिस और उनकी टीम ने तत्काल ही शख्स की सर्जरी की और राजमा के 6 दानों को बाहर निकाला जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

private part surgery
  • 5/6

डॉ. मार्गो डेनिस ने बताया कि पेशाब नली में राजमा के दाने फंसे हुए थे. हालांकि शख्स ने इन्हें घर पर भी निकालने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

private part surgery
  • 6/6

ये एक मामूली सर्जरी थी जिसके चलते उसे हॉस्पिटल से उसी दिन छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों ने उससे जब राजमा के दानों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो एक्सपेरिमेंट कर रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement