scorecardresearch
 

Bat Virus: कोविड के जैसे ही शरीर में घुसता है चमगादड़ वायरस, क्या फिर से आएगी महामारी?

दुनिया अभी कोविड महामारी से उबर ही रही है और इसी बीच चीन के शोधकर्ताओं ने चमगादड़ों में एक नए वायरस को खोज निकाला है. यह वायरस कोरोनावायरस के जैसा है जो इंसानों के शरीर में कोविड-19 के वायरस की तरह ही प्रवेश करता है. इसे लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
X
चमगादड़ वायरस भी कोविड-19 के वायरस की तरह ही इंसानों की कोशिकाओं में प्रवेश करता है (Photo- Reuters)
चमगादड़ वायरस भी कोविड-19 के वायरस की तरह ही इंसानों की कोशिकाओं में प्रवेश करता है (Photo- Reuters)

चीन के वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने चमगादड़ों में एक नए कोरोनावायरस की खोज की है. चीनी शोधकर्ताओं का कहना है कि चमगादड़ों में पाया जाने वाला यह वायरस इंसानों की कोशिकाओं में ठीक उसी तरह प्रवेश करता है जैसे कोविड-19 का वायरस (SARS-CoV-2) करता है. उनका कहना है कि इससे इंसानों में इसके संक्रमण की संभावना बढ़ गई है.

Advertisement

चीनी शोधकर्ताओं ने Cell पत्रिका में प्रकाशित शोध में बताया कि यह वायरस इंसानों की कोशिकाओं में उतनी आसानी से प्रवेश नहीं करता है, जितनी आसानी से SARS-CoV-2 करता है और इस वायरस की कुछ सीमाएं भी हैं.

वैज्ञानिकों ने कहा कि SARS-CoV-2 की तरह, चमगादड़ वायरस HKU5-CoV-2 में फ्यूरिन क्लीवेज साइट नामक एक विशेषता होती है जो इसे कोशिका सतहों पर ACE2 रिसेप्टर प्रोटीन के जरिए कोशिका के अंदर प्रवेश करने में मदद करती है.

बैट वायरस पर लैब में हुए प्रयोग में क्या देखा गया?

लैब में किए गए प्रयोगों में देखा गया कि HKU5-CoV-2 टेस्ट ट्यूबों, मानव आंतों और वायुमार्ग के मॉडल में उच्च ACE2 स्तरों वाली मानव कोशिकाओं को संक्रमित कर रहा है. 

आगे के प्रयोगों में, शोधकर्ताओं ने चमगादड़ के वायरस को टार्गेट करने के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी और एंटीवायरल दवाओं का पता लगाया.

Advertisement

कोविड वैक्सीन कंपनियों के शेयर चढ़े ऊपर

शुक्रवार को ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कहा था कि बैट वायरस की पहचान के साथ ही कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के शेयर तेजी से ऊपर भागे हैं.

शुक्रवार को फाइजर के शेयर 1.5% ऊपर बंद हुए, मॉडर्ना (MRNA.O) के शेयर 5.3% चढ़े और नोवावैक्स (NVAX.O) के शेयर लगभग 1% ऊपर थे. कोविड वैक्सीन कंपनियों के शेयरों में यह उछाल ऐसे वक्त में आया है जब पूरा शेयर बाजार नीचे लुढ़क रहा है.

क्या फिर से आएगी महामारी?

2019 में आई कोविड महामारी ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई थी. दुनिया अभी इससे उबर ही रही है कि नया वायरस सामने आया है. इससे एक बार फिर महामारी फैलने की चिंता बढ़ गई है.

इन चिंताओं पर मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ओस्टरहोम ने कहा कि फिलहाल ऐसा नहीं होना वाला. उन्होंने कहा कि 2019 की तुलना में इस बार लोगों में SARS वायरस के प्रति काफी इम्यूनिटी है, जिससे महामारी का खतरा कम हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement