विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि पेरिस ओलंपिक सहित दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और इसके जल्द ही कम होने की संभावना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्वास्थ्य एजेंसी यह भी चेतावनी दे रही है कि कोरोनावायरस के और भी गंभीर रूप जल्द ही सामने आ सकते हैं.
WHO की डॉ. मारिया वान केरखोव ने जेनेवा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कोविड-19 अभी भी हमारे बीच है और सभी देशों में फैल रहा है."
उन्होंने कहा कि 84 देशों में हमारे सर्विलांस सिस्टम से मिले डेटा से पता चलता है कि SARS-CoV-2 के लिए पॉजिटिव मामलों की तादाद पिछले कई हफ्तों से बढ़ रही है. कुल मिलाकर, टेस्ट पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है, लेकिन यह क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. यूरोप में, पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से ज्यादा है.
दुनिया के कई देशों में नए मामले
अमेरिका, यूरोप और पश्चिमी प्रशांत इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. अपशिष्ट जल निगरानी से पता चलता है कि SARS-CoV-2 का फैलाव मौजूदा वक्त में बताए जा रहे प्रसार से दो से 20 गुना ज्यादा है. उत्तरी गोलार्ध के गर्मियों के महीनों में संक्रमण का इतना ज्यादा प्रसार श्वसन वायरस के लिए असामान्य है, जो ज्यादातर ठंडे तापमान में फैलता है.
डॉ. वैन केरखोव ने कहा, "हाल के महीनों में, सीजन की परवाह किए बिना, कई देशों में COVID-19 के मामलों में उछाल देखा गया है, जिसमें ओलंपिक भी शामिल है, जहां कम से कम 40 एथलीट पॉजिटिव पाए गए हैं."
जैसे-जैसे वायरस फैलता जा रहा है, वायरस के ज्यादा गंभीर स्ट्रेन का जोखिम बढ़ रहा है, जो संभावित रूप से डिटेक्शन सिस्टम से बच सकता है और मेडिकल इंटरवेंशन के प्रति अनुत्तरदायी हो सकता है. जबकि आईसीयू सहित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले लोग अभी भी महामारी के चरम के दौर की तुलना में बहुत कम हैं. WHO सरकारों से अपने टीकाकरण अभियानों को मजबूत करने की गुजारिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव... आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम, देखें US टॉप-10
वैक्सीन लगवाना जरूरी
डॉ. वैन केरखोव ने जोर देकर कहा, "व्यक्तिगत रूप से यह अहम है कि संक्रमण और गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए उपाय किए जाएं, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि आपने पिछले 12 महीनों में कोविड-19 टीकाकरण की खुराक ली है, खासकर, अगर आप जोखिम वाले समूह में हैं."
WHO ने माना है कि पिछले 12-18 महीनों में टीकों की उपलब्धता में काफी कमी आई है.
नाक से दिए जाने वाले टीके अभी भी विकास के चरण में हैं, लेकिन वे संभावित रूप से संक्रमण को रोक सकते हैं, जिससे अन्य प्रकार के वायरस, संक्रमण और गंभीर बीमारी का खतरा कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 5 करोड़ बच्चों और एक करोड़ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, WHO की रिपोर्ट पर सरकार की सफाई