scorecardresearch
 

मुंबई से लेकर, दिल्ली, यूपी, बिहार तक... डेंगू का प्रकोप तेज, बचाव से इलाज तक अपनाएं ये हेल्थ टिप्स

देशभर में डेंगू के नए केस तेजी से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में अक्टूबर महीने में 900 से अधिक मामले सामने आए. दिल्ली नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल अब तक दर्ज मामले 2017 के बाद सबसे ज्यादा हैं. तब यह आंकड़ा 3272 तक पहुंच गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली-मुंबई से लेकर यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश तक इन दिनों देशभर में डेंगू ने कहर बरपा रखा है. राजधानी दिल्ली में तो हालात ऐसे हो गए हैं कि एक सप्ताह के अंदर डेंगू के 304 नए मामले सामने आ चुके हैं. नए केस सामने आने के बाद अब दिल्ली में इस साल 19 अक्टूबर तक डेंगू के कुल 1876 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली नगर निगम की पोर्ट के मुताबिक अब तक दर्ज मामलों में 693 सिर्फ सितंबर महीने में दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में अक्टूबर महीने में 900 से अधिक मामले सामने आए. दिल्ली नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल अब तक दर्ज मामले 2017 के बाद सबसे ज्यादा हैं. तब यह आंकड़ा 3272 तक पहुंच गया था. 

दिल्ली में 2021 में डेंगू के कारण 23 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, इस साल अब तक मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डेंगू के कई केस सामने आ चुके हैं. आलम यह है कि बॉलीवुड अभिनेता भी इससे बच नहीं सके. हाल ही में अभिनेता सलमान खान भी डेंगू से पीड़ित हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में डेंगू लार्वा का सर्वे अभियान चलाया. हैरान करने वाली बात यह है कि सलमान के अपार्टमेंट में 2 जगहों से डेंगू का लार्वा मिला है. हालांकि, सलमान का घर इसमें शामिल नहीं है.

Advertisement

2015 में तेजी से फैला था डेंगू

साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था. अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से ये दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल शहर में जनवरी में डेंगू के 23 केस, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए. इस साल अब तक इस बीमारी से सिर्फ नोएडा में एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है.

इस तापमान में तेजी से पनपता है लार्वा

क्या मच्छरों की ब्रीडिंग तापमान गिरने के साथ और प्रदूषण बढ़ने के साथ कम होने लगती है? इस सवाल के जवाब में LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश ने 'आजतक' से खास बातचीत में बताया कि एक स्टडी के मुताबिक सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच होता है और इस तापमान में डेंगू मच्छर का लारवा तेजी से पनपता है. . सुरेश कुमार ने कहा कि क्लाइमेट तेजी से बदल रहा हैं. पिछले कई दशकों के बाद दिवाली से पहले अक्टूबर के महीने में बारिश हुई है और ऐसी स्तिथि में पानी जमा होने की वजह से मच्छरों की ब्रीडिंग भी ज्यादा होती है. ऐसे में संभावना है कि डेंगू के केस बढ़ सकते हैं.

Advertisement

डेंगू से बचाव

जितना हो सके मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें. शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें. सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो. कूलर का पानी बदलते रहें. पानी को ढक कर रखें. बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें.

डेंगू का इलाज

डेंगू के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है. इसमें कुछ घरेलू नुस्खे बड़े कारगर हो सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. अत्यधिक गंभीर मामलों में मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट देने चाहिए. कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज किया जाता है. आप खुद से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें.

Advertisement
Advertisement