scorecardresearch
 

कोरोना ने अब केरल में मचाया कोहराम, 765 नए केस, ज्यादातर में ओमिक्रॉन की पुष्टि

मुंबई और दिल्ली के बाद अब कोविड-19 संक्रमण के नए केस केरल में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को केरल में 765 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग और विशेष रूप से बच्चों को कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

देशभर में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली और मुंबई के बाद अब कोरोना ने केरल सरकार को चिंता में डाल दिया है. केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 765 नए केस दर्ज किए गए. कोरोना के सबसे ज्यादा केस एर्नाकुलम और राजधानी तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं. 

Advertisement

कोविड-19 के मामलों में तेजी आने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर मामलों में ओमिक्रॉन पाया गया है. मंत्री ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. केरल में फरवरी के दौरान कोरोना के मामले बहुत कम थे. लेकिन मार्च के महीने में मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिलों को इससे निपटने के लि तैयारियां मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों ने कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्लान तैयार किया है. प्राइवेट अस्पतालों को पहले की तरह ही कोविड मामलों की सटीक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Advertisement

किन्हें सावधान रहने की जरूरत?

मंत्री ने कहा है कि डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां झेल रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग और विशेष रूप से बच्चों को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर संक्रमण से 20 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर 60 साल से ज्यादा के हैं. आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों में भी ज्यादातर 60 साल की उम्र से ज्यादा के ही हैं.

आइसोलेशन वार्ड चालू करने के निर्देश

मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि निजी अस्पतालों के मुख्यालय को कोविड मरीजों के लिए अलग से बेड रिजर्व रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही केरल मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन (KMSCL) को जरूरत का अनुमान लगाने के लिए परीक्षण किट और सुरक्षा उपकरण तैयार करने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश में तैयार आइसोलेशन वार्ड में कोविड मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने आइसोलेशन वार्डों को जल्द से जल्द पूरी तरह से चालू करने के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement