scorecardresearch
 

Corona की नई लहर के बीच क्या लेनी पड़ेगी वैक्सीन की चौथी डोज? जानें एक्सपर्ट्स के जवाब

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के 5 केस सामने आने के बाद अलर्ट बढ़ गया है. चीन से शुरू हुई कोरोना की लहर पिछली बार की तरह पूरी दुनिया में कहर ढा सकती है. इसलिए अब भारत सरकार ने भी इस पर मंथन शुरू कर दिया है. आला आधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत भी की गई है.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन (File Photo)
कोरोना वैक्सीन (File Photo)

चीन में खतरनाक रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. ये चिंता इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं. इनमें से 3 केस गुजरात तो 2 मामले ओडिशा में सामने आए हैं. एक बार फिर कोरोना को लेकर बढ़ती सतर्कता के बीच अब इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या भारत की जनता को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत है?

Advertisement

इन सभी सवालों के बीच भारत सरकार के आला अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग बुधवार को हुई. बैठक में भारत में वैक्सीनेशन में सुधार पर जोर दिया गया. अब तक देशभर की सिर्फ 27 फीसदी आबादी ने ही कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (तीसरी डोज) ली है. बैठक में इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई. मीटिंग में मौजूद नीति आयोग की हेल्थ कमेटी के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) से कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज जल्द से जल्द लगवाने की अपील की. 

क्या कहते हैं डॉ. गुलेरिया?

कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगवाने की जरूरत है या नहीं? इस सवाल को लेकर फैल रहे भ्रम के बीच आजतक ने AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया से इस बारे में बात की. उन्होंने वैक्सीन की तीसरी डोज लेने पर काफी जोर दिया. चौथी डोज के सवाल पर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि ऐसा कोई डेटा अब तक नहीं आया है, जो चौथी डोज की जरूरत पर जोर देता हो. यानी फिलहाल चौथी डोज लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी जरूरत तब तक नहीं है, जब तक की कोई विशेष प्रकार का बाइवेलेंट टीका (Bivalent vaccines) नहीं आ जाता है. 

Advertisement

बाइवेलेंट वैक्सीन क्या होती है?

बाइवेलेंट टीके को  फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने परिभाषित किया है. उनके मुताबिक बाइवेलेंट वैक्सीन वह वैक्सीन होती है, जो मूल वायरस के स्ट्रेन के कंपोनेंट और ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक कंपोनेंट को मिलाकर बनाई जाती है. इससे संक्रमण के खिलाफ बेहतर और ज्यादा सुरक्षा मिलती है. इन दो कंपोनेंट को के इस्तेमाल के कारण ही इसे बाइवेलेंट वैक्सीन कहा जाता है. 

बाइवेलेंट वैक्सीन को कोविड-19 की बूस्टर डोज के अपडेट वर्जन के तौर पर भी देखा जाता है. कोरोना की मूल वैक्सीन सबसे पहले 2019 में वजूद में आए SARS-CoV-2 वायरस को निशाना बनाती है, लेकिन बाइवेलेंट वैक्सीन कोरोना के 2 स्ट्रेन्स (मूल और ओमिक्रॉन दोनों) को टारगेट करती है.

वर्तमान में भारत में इस्तेमाल किया जा रहा कोई भी टीका बाइवेलेंट नहीं नहीं है. भारत के बाहर फाइजर और बायोएनटेक की बाइवेलेंट वैक्सीन और मॉडर्ना की mRNA वैक्सीन बूस्टिंग की दृष्टि से इस्तेमाल किया जा रहा है.

डॉ. राजीव जयदेवन ने क्या कहा?

केरल की कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. राजीव जयदेवन ने इंडिया टुडे को बताया कि बूस्टर खुराक के साथ समस्या यह है कि उसका प्रभाव कम समय के लिए होता है. जिन एमआरएनए वैक्सीन को दूसरे देशों में चौथी खुराक के रूप में उपयोग किया गया है, उसके रिजल्ट बताते हैं कि उनका प्रभाव तीसरी खुराक की तुलना में तेजी से घटता है. 

Advertisement

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय केवल उन लोगों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कमजोर है. पब्लिक हेल्थ (PHFI) के संस्थापक (पूर्व) अध्यक्ष और प्रतिष्ठित प्रोफेसर श्रीनाथ रेड्डी के मुताबिक इस समय सभी पर फोकस करने की जरूरत नहीं है. वर्तमान में केवल उन लोगों ने ध्यान देना चाहिए, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. 

कितना खतरनाक है BF.7 वैरिएंट?

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कहते हैं कि BF.7 ओमिक्रॉन का ही एक सबवैरिएंट है. बड़ी बात ये है कि इस वैरिएंट में इम्युनिटी को चकमा देने की ताकत है. इसी वजह से अगर किसी को पहले कोरोना हुआ भी हो, वो फिर इस वैरिएंट से संक्रमित हो सकता है. वैक्सीन लेने के बाद भी शख्स इस वैरिएंट की चपेट में आ सकता है, लेकिन केस की गंभीरता कम रहेगी.

Advertisement
Advertisement